Shreyas Iyer hits one-handed Big Six is a treat to watch. Shreyas Iyer played a brilliant knock of 62 runs and smashed his maiden T20 International fifty against Bangladesh. It was Soumya Sarkar over and he bowled a slower one. Shreyas Was ready to face it and Iyer generated so much power that he cleared the longest part of the field - deep mid-wicket - quite comfortably. A fulish length that Iyer whips it with a strong bottom hand.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तीसरे टी20 मैच में लाजवाब बल्लेबाजी की. अय्यर ने खूब चौके-छक्के लगाए. मजा तो तब आया जब श्रेयस अय्यर ने एक हाथ से बहुत बड़ा छक्का लगाया. जी हाँ, एक हाथ से ही अय्यर ने सौम्या सरकार की गेंद को पवेलियन भेज दिया. भारत की पारी के 14वें ओवर में अय्यर का ये बड़ा कारनामा देखने को मिला. ओवर की दूसरी गेंद सौम्या सरकार ने एक धीमी गति की फेंकी. अय्यर ने पहले से ही ये भांप लिया था. इतना ही नहीं, गेंद भी श्रेयस अय्यर के पाले में जा गिरी. इसके बाद तो सिर्फ बल्ला चलाना ही बचा था. सौम्या सरकार ने अय्यर की गेंद को डीप मिड विकेट के उपर से उड़ा दिया. गेंद हवा में बहुत देर तक रही. और सीधे दर्शक दीर्घा में जा गिरी.
#INDvsBAN #TeamIndia #ShreyasIyer